फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अपने बयानो के लिए अक्सर विवादों में फंसे राहतें हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से केआरके (KRK) बॉलीवुड सेलेब्स से पंगा लेने में चूकते नहीं है। वहीं अब एक बार फिर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) मुसीबतों में नजर आ रहें है।
Bollywood news: फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अपने बयानो के लिए अक्सर विवादों में फंसे राहतें हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से केआरके (KRK) बॉलीवुड सेलेब्स से पंगा लेने में चूकते नहीं है। वहीं अब एक बार फिर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) मुसीबतों में नजर आ रहें है। दरअसल, अब एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने केआरके (KRK) के लिए इंदौर की जिला अदालत में मानहानि का केस (defamation case) दर्ज करवाया है।
इस बात की जानकारी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के वकील परेश एस जोशी ने दी है। खबरों के अनुसार केआरके ने कथित तौर पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट (abusive tweet) किया था।
I haven’t received any notice till now but media says that Manoj Bajpayee has filed a defamation case against me in Indore? When Manoj is living in Mumbai then why he went to Indore to file a case? He doesn’t trust @MumbaiPolice and judiciary? You all know who is from Indore?
— KRK (@kamaalrkhan) August 25, 2021
वहीं दूसरी तरफ वकील परेश एस जोशी मे कहा कि एक्टर की तरफ से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (judicial magistrate) के सामने कमाल आर खान (Kamal R Khan) के द्वारा पेश किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट (abusive tweet) को लेकर शिकायत पेश की गई। इस शिकायत में केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है।
आपको बता दें परेश एस जोशी के मुताबिक मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को उपस्थित हुए। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने केआरके (KRK) के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 सितंबर को होगी।