कार निर्माता कंपनी मारुति ने बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति की है।
Maruti CEO: कार निर्माता कंपनी मारुति ने बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति की है। मारुति सुजुकी ने हिसाशी ताकेची को 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी के बोर्ड ने आज आयोजित बैठक में ताकेची को प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया।
खबरों के अनुसार,कंपनी ने शेयर बाजार में की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि इन नियुक्तियों के लिए मंजूरी लेने के लिए, कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 108, सेक्शन 110 और दूसरे उपलब्ध प्रावधानों के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए वोट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बोर्ड ने ई-वोटिंग की सुविधा के जरिए वोट डालने के लिए सदस्यों की योग्यता को पता करने के लिए 15 अप्रैल 2022 तक की तारीख को तय किया है।