HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती को सता रही बसपा की चिंता, नये सिरे से कैडर तैयार करने में जुटी पार्टी सुप्रीमों

मायावती को सता रही बसपा की चिंता, नये सिरे से कैडर तैयार करने में जुटी पार्टी सुप्रीमों

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में मिली करारी हार और खिसक चुके वोट बैंक को फिर से साधने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती नए सिरे से कैडर तैयार करने में जुट गई हैं। यूपी के प्रमुख पदाधिकारियों से फीड बैक लेने के बाद अब वह जल्द इसी माह यूपी संगठन की अहम बैठक करने जा रही हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में मिली करारी हार और खिसक चुके वोट बैंक को फिर से साधने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती नए सिरे से कैडर तैयार करने में जुट गई हैं। यूपी के प्रमुख पदाधिकारियों से फीड बैक लेने के बाद अब वह जल्द इसी माह यूपी संगठन की अहम बैठक करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े ऐलान होंगे, जैसे की प्रदेश के प्रमुख पदों के लिए नए सिरे से जिम्मेदारियां तय की जा सकती हैं।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

फिलहाल पंजाब राज्य के बाद अब वह उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। जिस बसपा का अपना काडर का वोट बैंक भी करीब 22 फीसदी के आसपास ही बताया जाता है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा मात्र एक सीट जीत पाई। जिनके कंधों पर सारी जिम्मेदारी इस चुनाव में रही वह भी कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और बसपा का मत प्रतिशत 12.88 पर पहुंच गया।

इस प्रतिशत के आधार पर ही माना जा रहा है बसपा का काडर बिखर रहा है। उसका दलित वोट बैंक पर एकाधिकार खत्म होता दिख रहा है, हालांकि मायावती चुनाव बाद कई मौकों पर यह कह चुकी हैं उसका वोट बैंक उसके पास है, लेकिन मत प्रतिशत इसकी चुगली जरूर कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...