HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mayawati बोलीं- केंद्र राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए

Mayawati बोलीं- केंद्र राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए

राजस्थान (Rajasthan)  के जालौर में एक दलित छात्र की पिटाई से उसकी मौत हो गई है। इसकेे बाद सूबे की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने तो राजस्थान में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लगाने की मांग की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan)  के जालौर में एक दलित छात्र की पिटाई से उसकी मौत हो गई है। इसकेे बाद सूबे की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने तो राजस्थान में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दिलतों, आदिवासियों की जान और इज्जत-आबरू बचाने में नाकाम है।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

मायावती ने ट्वीट किया कि राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा में प्राइवेट स्कूल के 9 साल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने पर स्वर्ण जाति के जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जितनी निन्दा व भर्त्सना की जाए वह कम है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजस्थान में आएदिन ऐसी जातिवादी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार वहाँ खासकर दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों आदि के जान व इज्जत-आबरू की सुरक्षा करने में नाकाम है। अतः इस सरकार को बर्खास्त कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तो बेहतर।

जानें क्या है पूरा मामला?
राजस्थान में जालौर जिले के एक प्राइवटे स्कूल में एक टीचर ने पेयजल का मटका छूने पर 9 साल के दलित बच्चे को कथित रूप से पीटा, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने 40-वर्षीय अध्यापक चौल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। सुराणा गांव में एक निजी स्कूल के छात्र इंद्र मेघवाल की 20 जुलाई को पिटाई की गई थी और अहमदाबाद के एक अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...