दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Service Bill) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने गुरुवार को विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि वह लोकसभा में चुप्पी बनाए रखे, अन्यथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) आपके घरों पर पहुंच सकता है। '... एक मिनट, एक मिनट। शांत रहो, तुम्हारे घर ईडी ना आ जाए' ।
नई दिल्ली। दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Service Bill) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने गुरुवार को विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि वह लोकसभा में चुप्पी बनाए रखे, अन्यथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) आपके घरों पर पहुंच सकता है। ‘… एक मिनट, एक मिनट। शांत रहो, तुम्हारे घर ईडी ना आ जाए’ । लेखी ने सदन में बोलने के दौरान एक विपक्षी सदस्य की ओर से टोकने पर उन्हें यह जवाब दिया। सदन में लेखी की टिप्पणी पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है।
ED क्या तुम्हारी बपौती है ???
अहंकार भरी धमकी दे कर,
मंत्री महोदया ने ये भी साबित कर दिया कि ED को मोदी सरकार कैसे कठपुतली की तरह नचा रही है !हद है बेहयाई और बद्तमीज़ी की ! pic.twitter.com/2x4ntecHQu
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 3, 2023
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि लोकसभा में मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) की ‘आक्षेप भरी धमकी’ ने विपक्ष के इन आरोपों को साबित कर दिया है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि लोकसभा में मीनाक्षी लेखी द्वारा दी गई यह धमकी उस बात को साबित करती है जो कई लोग कह रहे हैं, कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।”
This insinuating threat given by @M_Lekhi in the heat of the moment in #LokSabha proves what many have been saying, "Misuse of central agencies…"#MeenakshiLekhi pic.twitter.com/nFt5RjqsgU
— Clyde Crasto – क्लाईड क्रास्टो (@Clyde_Crasto) August 3, 2023
भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (President Srinivas BV) ने सवाल किया कि लोकसभा में लेखी की टिप्पणी ‘चेतावनी’ थी या ‘धमकी’। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “क्या यह एक चेतावनी या धमकी है?”
मीनाक्षी जी से सुनिये ED के छापे कैसे पड़ते है? pic.twitter.com/FYfPfnxysQ
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 3, 2023
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले (Spokesperson Saket Gokhale) ने संसद में लेखी की ईडी की टिप्पणी को ‘चौंकाने वाला’ बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री अब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की ‘खुलेआम धमकी’ दे रहे हैं।
.@BJP4India leader shamelessly displays their true colours as ENEMIES of democracy!
पढ़ें :- सट्टेबाजी ऐप महादेव का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, लाया जाएगा भारत
MoS @M_Lekhi was captured on live camera, brazenly threatening Opposition MPs with potential ED raids should they dare to raise their voices against BJP Govt.
This egregious abuse of power… pic.twitter.com/wiNOvPGn6l
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 3, 2023
गोखले ने एक ट्वीट में कहा,कि आज चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने संसद में विपक्ष को धमकी दी और कहा, ‘चुप रहो वरना ईडी आपके घर आ सकती है।’ भाजपा के मंत्री अब खुलेआम संसद में बोलने के लिए विपक्ष के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं। प्रतिशोध अब छिपा भी नहीं है”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) के एक नेता ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ करार दिया। एनुगु भरत रेड्डी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने संसद में विपक्षी सांसदों को धमकी दी। भाजपा के मंत्री अब खुलेआम संसद में विपक्ष के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं। यह शर्मनाक है।
“शांत रहो, तुम्हारे घर ना ED आ जाए…”
पढ़ें :- AAP के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर ED की रेड; सिसोदिया बोले- मोदीजी की एजेंसियां फ़र्ज़ी केस बनाने में जुटी
“Keep quiet or ED may arrive at your home”
— Union Minister Meenakshi Lekhi threatened the Opposition MP’s in Parliament
BJP Ministers now openly threaten to use ED against Opposition just for speaking in Parliament! 🤷🏻♂️
Shameful !! pic.twitter.com/AKa5LqJHK0
— Enugu Bharath Reddy (@BharathReddyTRS) August 3, 2023