1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Meghalaya Politics: राज्यपाल से मिलकर कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, भाजपा से करेंगे गठबंधन

Meghalaya Politics: राज्यपाल से मिलकर कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, भाजपा से करेंगे गठबंधन

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) वहां पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Meghalaya Politics: मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) वहां पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी (NPP) ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा (CM Konrad Sangma) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में पांच आईएएस अफसरों के हुए तबादले, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं डीएम बांदा

इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। राज्यपाल से मुलाकात से पहले संगमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें भाजपा समेत अन्य दलों से समर्थन मिला है और वे राज्य में एक बार फिर हम सरकार बनाएंगे।

राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात कर हम उनसे अनुरोध करेंगे कि वे हमें बुलाएं और सरकार बनाने के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को आमंत्रित करें। संगमा ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात कर हम उन्हें बताएंगे कि भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। हमारे पास सरकार बनाने के लिए संख्या है।

मेघायल में इनको मिलीं इतनी सीटें
मेघालय (Meghalaya) में 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव में कोनराड संगमा की पार्टी NPP ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है। गठबंधन को लेकर सीएम संगमा गुरुवार की शाम शिलांग रवाना हो गए थे।

 

पढ़ें :- Bihar News: गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा हुआ स्थिगित, उपद्रव के बाद जिले में हालात तनावपूर्ण

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...