HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मेथी पापड़ बनाने की विधि स्वाद में बेहद लजीज

मेथी पापड़ बनाने की विधि स्वाद में बेहद लजीज

घर के सदस्य अगर चटपटा खाना पसंद करते हैं तो आप मेथी पापड़ी तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने की विधि बेहद आसान है और खाने में ये काफी स्वादिष्ट होती है। आइए मेथी पापड़ी बनाने की विधि बताते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Methi Papdi Recipe: घर के सदस्य अगर चटपटा खाना पसंद करते हैं तो आप मेथी पापड़ी तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने की विधि बेहद आसान है और खाने में ये काफी स्वादिष्ट होती है। आइए मेथी पापड़ी बनाने की विधि बताते हैं।

पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी

Methi Papdi Ingredients in Hindi

एक बड़ा चम्मच- कसूरी मेथी

150 ग्राम- मेदा

200 ग्राम- बेसन

पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी

5 से 6- हरी मिर्च

1/4 चम्मच- मीठा सोडा

नमक- स्वादानुसार

एक छोटा चम्मच अजवाइन

सबसे पहले मैदा और बेसन को अच्छे से हम करें तरस में हरी मिर्च मीठा सोडा नमक स्वाद अनुसार और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से घोसले इसकी छोटी छोटी पुरिया बनाएं और इसको डीप फ्राई करें|

पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...