MiG-21 Fighter Plane Crash : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 Fighter Plane) राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव (Bhimda Village) में क्रैश हो गया है। इस दुर्धटना में दो पायलट शहीद हो गए। देश और दुनिया में इस खबर को लेकर तहलका मच गया है।
MiG-21 Fighter Plane Crash : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 Fighter Plane) राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव (Bhimda Village) में क्रैश हो गया है। इस दुर्धटना में दो पायलट शहीद हो गए। देश और दुनिया में इस खबर को लेकर तहलका मच गया है।
राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पायलट की मौत हो गई। मंडी जिले के संधोल का पायलट इस विमान को उड़ा रहा था। पायलट की पहचान मोहित पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। पिता सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत हैं।
इन दिनों चंडीगढ़ में रह रहे हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार संभवत: चंडीगढ़ में ही होगा। ऐसी सूचना है। मोहित 15 दिन पहले ही अपने गांव आया था। विमान में दो पायलट सवार थे और इस दुखद हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। मिग विमान के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई और ये धू-धू कर जलने लगा।