HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MiG-21 Fighter Plane Crash : वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, हिमाचल का लाल शहीद

MiG-21 Fighter Plane Crash : वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, हिमाचल का लाल शहीद

MiG-21 Fighter Plane Crash : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 Fighter Plane) राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव (Bhimda Village) में क्रैश हो गया है। इस दुर्धटना में दो पायलट शहीद हो गए। देश और दुनिया में इस खबर को लेकर तहलका मच गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

MiG-21 Fighter Plane Crash : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 Fighter Plane) राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव (Bhimda Village) में क्रैश हो गया है। इस दुर्धटना में दो पायलट शहीद हो गए। देश और दुनिया में इस खबर को लेकर तहलका मच गया है।

पढ़ें :- Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और Mr Beast का इंटरनेट पर धमाल, लाइक-शेयर के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पायलट की मौत हो गई। मंडी जिले के संधोल का पायलट इस विमान को उड़ा रहा था। पायलट की पहचान मोहित पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। पिता सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत हैं।

 

इन दिनों चंडीगढ़ में रह रहे हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार संभवत: चंडीगढ़ में ही होगा। ऐसी सूचना है। मोहित 15 दिन पहले ही अपने गांव आया था। विमान में दो पायलट सवार थे और इस दुखद हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। मिग विमान के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई और ये धू-धू कर जलने लगा।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...