केआरके ने सिंगर मीका सिंह को आड़े हाथों लेने की कोशिश की तो सिंगर ने करारा जवाब दिया है। कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन इस बार कमाल मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली: सलमान खान की राधे का खराब रिव्यू करके हाल ही में कमाल आर खान विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक्टर सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है। जिसके बाद से बैखलाए केआरके लगातार अलग अलग अंदाज में कमेंट करते दिख रहे हैं।
इसी लिस्ट में हाल ही में केआरके ने सिंगर मीका सिंह को आड़े हाथों लेने की कोशिश की तो सिंगर ने करारा जवाब दिया है। कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन इस बार कमाल मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में मीका ने कमाल को खुद का बेटा बताया है। मीका सिंह ने ट्विटर पर कमाल आर खान की खिंचाई की और कहा कि अभिनेता-आलोचक केवल नरम लक्ष्य चुनते हैं। दरअसल एक यूजर को जवाब देते हुए मीका सिंह ने कहा किये सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर और सॉफ्ट लोगों के साथ पंगे लेता है।
😂😂😂😂😂 eh sirf Bollywood ch decent famous and soft lokkan nal pange lainda… par Baap nal nahi lega… please mere bete ko bolo mujhe unblock kare please 🙏🙏🙏🙏🤣🤣😂😂.. I’m not @karanjohar or @anuragkashyap72 … mai iska papa hu.. https://t.co/7Rqc2nNMz6
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
पर बाप से नहीं लेगा। प्लीज मेरे बेटे को बोलो मुझे अनब्लॉक करे प्लीज.. मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं… मैं इसका पापा हूं. यहां देखें मीका का ट्वीट मीका ने साफ तौर पर केआरके को खुली चुनौती दे दी है कि उनसे केआरके को पंगा बहुत महंगा पड़ जाएगा. सलमान खान ने कमाल आर खान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसका समर्थन करते हुए मीका ने कथित तौर पर कहा कि केआरके लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये सब करते हैं. इसलिए वह बकवास करते हैं और लोगों को गाली देना शुरू कर देते हैं.