बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कपल की बात जाए तो मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) का नाम जरूर शामिल होने वाला है। दरअसल, 56 साल के मिलिंद सोमन (Milind Soman) और 31 साल के अंकिता शादी के बाद कई अवसर पर सरेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं।
Milind-Ankita Liplock videos: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कपल की बात जाए तो मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) का नाम जरूर शामिल होने वाला है। दरअसल, 56 साल के मिलिंद सोमन (Milind Soman) और 31 साल के अंकिता शादी के बाद कई अवसर पर सरेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं।
इस दौरान गौर किया जाए मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के लेटेस्ट वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है, इसमें ये दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में मिलिंद और अंकिता एक दूसरे को लिप लॉक करते नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इस वीडियो के कैप्शन में मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने लिखा है कि- सबसे चमकीला नीला आसमान, सबसे स्वादिष्ट तरबूज और लद्दाख का सबसे प्यारा चुंबन, इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है।
ये पहले अवसर नहीं है जब मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर को कोई लिप लॉक वीडियो और तस्वीर सामने आया है। इससे पहले कई मौके पर मिलिंद सोमन ऐसे रोमांटिक तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर चुके हैं।