आपको बता दें, कैप्शन में कही ये बात वीडियो में मिलिंद सोमन एक नैचुरल लोकेशन पर एक तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, 'संडे को अब नो फोन डे तय किया गया है। 36 घंटे तक बिना किसी भी गैजेट के रहना काफी रिफ्रेशिंग होता है।
नई दिल्ली: एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन का विवादों से पुराना नाता है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव मिलिंद सोमन आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो साझा करते रहते हैं। मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं और नैचुरल माहौल में वक्त बिताना पसंद करते हैं। फिटनेस वीडियो शेयर करते वह अपने फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके लिए वह ट्रोल हो गए।
आपको बता दें, कैप्शन में कही ये बात वीडियो में मिलिंद सोमन एक नैचुरल लोकेशन पर एक तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, ‘संडे को अब नो फोन डे तय किया गया है। 36 घंटे तक बिना किसी भी गैजेट के रहना काफी रिफ्रेशिंग होता है।
इससे स्ट्रेस भी खत्म हो जाता है। स्ट्रेस की वजह से भी हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए उन चीजों से दूर रहने की कोशिश कीजिए जिनसे आपको बेवजह का स्ट्रेस होता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: दिल्ली मेट्रो में जब लड़कियों ने ठुमके लगा मचाई ग़दर, देख लोग हुए हैरान
जमकर ट्रोल हुए मिलिंद मिलिंद की इस पोस्ट को फैंस ने खूब लाइक किया है लेकिन साथ ही साथ उन्हें इस पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन के लिए जमकर ट्रोल भी किया गया है। एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ऐसा कहने के लिए माफी चाहता हूं सर। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं… लेकिन फिर भी मैं आपसे ये पूछना चाहता हूं कि आपने ये वीडियो शूट कैसे किया? बिना गैजेट्स के।’
कोविड पॉजिटिव हुए थे मिलिंद एक अन्य फैन ने भी इसी क्रम में कॉमेंट किया, ‘सर अगर ये नो फोन डे तो फिर आपने ये वीडियो फिल्माया कैसे है।’ बता दें कि मिलिंद सोमन अप्रैल में कोविड पॉजिटिव हो गए थे और उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया था। मिलिंद अपने घर पर रहकर देसी उपचार कर रहे थे जिसके बाद वह काफी कम समय में इससे रिकवर भी कर गए।