लॉकअप में दर्शकों को अभी तक का सबसे शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला है। जेलर करण कुंद्रा के द्वारा चेतन हंसहाज को एलिमिनेट किए जाने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साइशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखाया है। साइशा को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पंगा लेना भारी पड़ा और उन्हें उनके गलत बर्ताव के चलते एलिमिनेट किया गया है।
नई दिल्ली: लॉकअप में दर्शकों को अभी तक का सबसे शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला है। जेलर करण कुंद्रा के द्वारा चेतन हंसहाज को एलिमिनेट किए जाने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साइशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखाया है। साइशा को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पंगा लेना भारी पड़ा और उन्हें उनके गलत बर्ताव के चलते एलिमिनेट किया गया है।
हालिया एपिसोड में जहां साइशा कंगना रनौत के ऊपर एग्रेसिव होती दिखीं वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी ये दिखाने में देर नहीं की, कि लॉकअप के अंदर सिर्फ उनकी चलेगी। जब साइशा ने दिया कंगना रनौत को जवाब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और साइशा शिंदे को सवालों का सामना करने के लिए बुलाया था।
कंगना रनौत ने साइशा से जेल के भीतर उनके अनुचित बर्ताव और बात-बात पर गाली देने वाली आदत को लेकर सवाल किया। इस पर साइशा ने अपनी बात को सही बताते हुए कहा कि वह इस शो के मेकर्स या फिर इसकी रिप्रिजेंटेटिव को जवाब देना चाहेंगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
आपस में भिड़ीं कंगना और साइशा साइशा ने बताया कि जिस तरह का प्रेशर गेम में है और जिस तरह राशन की सप्लाई को लेकर दिक्कतें आती हैं उससे वह कई बार अपना आपा खो बैठती हैं। इसके बाद कंगना रनौत और साइशा के बीच जबरदस्त बहस हुई। कंगना रनौत जहां अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थीं वहीं साइशा लगातार उनकी हर बात का अलग ही टोन में जवाब दे रही थीं। इससे थोड़ी ही देर बार कंगना रनौत भी अपना टेंपर लूज करती दिखाई पड़ीं।