विधायक ऋषि त्रिपाठी ने छठ माता की आरती, व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को दिया अर्घ्य
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोक आस्था का पर्व छठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है। डूबते हुए सूर्य को ब्रती महिलाओं ने दूध और पानी से सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. जैसे ही सूर्यास्त हुआ की परिवार के सभी लोग नदी, तालाब घाट पर एकत्रित हो ढलते हुए सूर्य को तालाब नदी के किनारे पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा और सोनौली के सभी घाटों का भ्रमण कर छठ मैया की पूरे विधि विधान के साथ आरती उतारी।
इसके पहले विधायक नौतनवा का सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, चेयरमैन प्रत्याशी रहे दीपक बाबा ने कुनसेरवा स्थित छठ घाट के स्वागत द्वार पर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत विधायक माता चंचाई मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किए तथा छठ मैया की आरती उतार कर पूजा अर्चना की।
इसी तरह श्यामकाट छठ घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए छठ हेल्प डेस्क का रिबन काटकर विधायक ने उद्घाटन किया। रवि वर्मा, संजू जायसवाल, प्रेम जायसवाल, मनोज मद्धेशिया ने विधायक को फूल माला पहनकर स्वागत किया।
इसी तरह विधायक त्रिलोकपुर छठ घाट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
छठ घाट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को विधायक ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट