HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. MLC 2023 : सुपर किंग्स पर भारी पड़ी MI, चैलेंजर मैच में रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

MLC 2023 : सुपर किंग्स पर भारी पड़ी MI, चैलेंजर मैच में रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 के चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच में पहली पारी में टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में एमआई ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

MLC 2023 : अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 के चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच में पहली पारी में टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में एमआई ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया।

पढ़ें :- बेरोजगारी-महंगाई पर नहीं बोलते, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं...कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। सुपर किंग्स की ओर से डेवोन कॉनवे ने 38 और मिलिंद कुमार ने 37 रनों की पारी खेली। जबकि एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिये।

वहीं, एमआई ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन चेज को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। एमआई की ओर से शायन जहांगीर ने 18 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस मैच ने 33 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एमआई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...