इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लूजएंजर (social media influencer) और टेलीविज़न स्टार अजंली अरोड़ा (Anjali Arora) एक MMS को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं।
Actress MMS leak: टेलीविज़न स्टार अजंली अरोड़ा (Anjali Arora) एक MMS को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अंजली (Anjali Arora) ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है।
हालांकि, हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल होने से अंजली खुश नहीं हैं। इतना ही नहीं अंजली इस बात से इतनी निराश हैं कि अपने आंसू नहीं रोक पाईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक MMS वीडियो लीक हुआ है।
वीडियो में जो युवती है उसे अंजली अरोड़ा बताया जा रहा है। इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अंजलि को बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया। हालांकि, अब अंजली अरोड़ा ने इस MMS पर अपनी सफाई पेश की है।
हाल ही में अंजली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- ‘वो इस वायरल वीडियो में नहीं हैं। नहीं पता लोग क्यों ऐसी बात फैला रहे हैं’। आगे अंजली ने कहा- ‘लोग मेरा फोटो और नाम लगाकर पता नहीं ये क्यों कर रहे हैं। इन्होंने ही तो मुझे बनाया है। ये सब वीडियो मेरा परिवार भी देखता है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
आगे अंजली ने कहा- ‘मैं जिस वीडियो में हूं ही नहीं फिर उसे क्यों फैलाया जा रहा है। ये लोग सिर्फ व्यूज पाने के लिए ये सब लिख रहे हैं कि ये मेरा MMS है। मेरा भी परिवार है। मेरी बहन-भाई भी सब देखते हैं। यदि किसी को बदनाम भी करना हो तो ऐसे मत करो’। आगे अंजली ने कहा- ‘लॉकअप के पश्चात् से ही ये सब फैल रहा है।
View this post on Instagram
मेरे माता-पिता ने इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। इस बारे में मुझसे उन्होंने पूछा तक नहीं। लेकिन फिर से ये सब आरम्भ हो गया। मैंने क्या बिगाड़ा है आप लोगों का। लोग इस प्रकार का काम करने से पहले सोचते भी नहीं हैं कि किसी के परिवार पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये सब झेलने के लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं हूं’। आपको बता दें कि अंजली कंगना रनौत के हिट शो लॉकअप में भी बतौर प्रतियोगी दिखाई दी थीं।