HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mohammad siraj पहुंचे पिता की कब्र पर, धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर कहा- वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन…

Mohammad siraj पहुंचे पिता की कब्र पर, धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर कहा- वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं धर्मेन्द्र की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, धर्मेन्द्र ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक ऐसी बात लिखी है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर मोहम्मद सिराज की धर्मेंद्र ने जमकर बात लिखी है। साथ ही उनके हिम्मत को लेकर भी बढ़ाई की है।

पढ़ें :- एथनिक लुक में नेहा मलिक ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस ने किए गजब कमेंट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जो कि हर किसी के बस की बात नहीं है। मोहम्मद सिराज के इस बड़े कदम की हरकोई तारीफ कर रहा है जो कि उनकी जिंदगी की बेहद दर्दनाक घटना भी रही है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही मोहम्मद सिराज के वालिद का निधन हो गया था।

धर्मेंद्र ने लिखी पोस्ट 

मोहम्मद सिराज के पिता का निधन 20 नवंबर को हो गया था। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। कोरोना प्रोटोकॅाल के कारण सिराज अपनी पिता के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएं।

ट्वीट में धर्मेंद्र ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा है कि सिराज, बहादुर दिल वाला भारत का बेटा, आपको मेरा ढेर सारा प्यार। नाज है तुझपर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे। उन्होंने आगे लिखा है कि एक अनहोनी जीत वतन के नाम पर दर्ज करके लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...