HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को किया जा रहा ट्रोल, ओवैसी ने पूछा-निशाना सिर्फ मुस्लिम पर क्यों?

पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को किया जा रहा ट्रोल, ओवैसी ने पूछा-निशाना सिर्फ मुस्लिम पर क्यों?

टी20 विश्व कप  (t20 world cup) में पाकिस्तान ने टीम इंडिया (team india) को 10 विकेट से हराया। विश्व कप में पहली बार हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए गए जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप  (t20 world cup) में पाकिस्तान ने टीम इंडिया (team india) को 10 विकेट से हराया। विश्व कप में पहली बार हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए गए जा रहे हैं।

पढ़ें :- अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) भड़क गए हैं। ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि 11 खिलाड़ी होते हैं तो निशाना सिर्फ मुस्लिम पर ही क्यों? ओवैसी ने कहा कि, कल के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता, नफरत दिखाई जा रही है।

क्रिकेट में आप जीतते हैं या हारते हैं। टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन सिर्फ एक मुस्लिम खिलाड़ी को निशाना बनाया जाता है। क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी? वहीं, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक काफी हैरान करने वाले है, हम उनके साथ खड़े हैं।

वह एक चैंपियन हैं और हर वह खिलाड़ी जो भारतीय कैप को पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा इंडिया बसता है। तुम्हारे साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दूं जलवा।’

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...