HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘मोर्गन को लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ जाना चाहिए’ जानें केकेआर के कप्तान को सहवाग ने क्यों दी ये सलाह

‘मोर्गन को लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ जाना चाहिए’ जानें केकेआर के कप्तान को सहवाग ने क्यों दी ये सलाह

मंगलवार को केकेआर और दिल्ली के बीच खेले गये आईपीएल 2021 के लीग मैच में कोलकत्ता टीम के कप्तान ईयान मोर्गन और दिल्ली के स्पिनर आर अश्विन के बीच कहासुनी हो गई थी। मैदान में इन दोनो खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ और क्यों हुआ ये पूरा वाक्या शेयर किया है केकेआर टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। मंगलवार को केकेआर(KKR) और दिल्ली के बीच खेले गये आईपीएल 2021 के लीग मैच में कोलकत्ता टीम के कप्तान ईयान मोर्गन और दिल्ली के स्पिनर आर अश्विन के बीच कहासुनी हो गई थी। मैदान में इन दोनो खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ और क्यों हुआ ये पूरा वाक्या शेयर किया है केकेआर टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) ने। कार्तिक ने कहा कि राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई थी, इसके बाद अश्विन ने अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया था और फिर मोर्गन ने अश्विन(ASHWIN) से बात करके इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू; BCCI जल्द जारी करेगी विज्ञापन

इस पूरे मामले पर ईयान मोर्गन को सलाह दी है अपने ही मजाकिया अंदाज में भारत के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग(SAHWAG) ने। सहवाग ने मोर्गन के खेल भावना वाली बात पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ’14 जुलाई 2019 को जब अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगकर बाजी मारी थी, तो मोर्गन को तो लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ जाना चाहिए था और विश्व कप ट्रॉफी रखने से इनकार कर देने चाहिए थे और न्यूजीलैंड(NEWJILAND) को जीत दे देनी थी। है ना ? बड़े आए, ‘खेल भावना दिखाने’ वाले’।

पढ़ें :- ईशान और अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने में इस शख्स का था हाथ, BCCI सचिव जय शाह का बड़ा खुलासा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...