Lok Sabha Security Breach: लोकसभा और संसद के परिसर में बुधवार को सुरक्षा में जिस प्रकार सेंध लगायी गयी, उससे पूरा देश स्तब्ध है। इस मामले में छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उपद्रव मचाने वाला एक आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) लखनऊ का रहने वाला है और पेशे से ई-रिक्शा चालक (e-Rickshaw Driver) है। इस घटना पर सागर की की मां का कहना है कि भले ही मेरे बेटे की हरकत गलत थी, लेकिन मैं उसे जानती हूं। उसकी मंशा गलत नहीं हो सकती।
Lok Sabha Security Breach: लोकसभा और संसद के परिसर में बुधवार को सुरक्षा में जिस प्रकार सेंध लगायी गयी, उससे पूरा देश स्तब्ध है। इस मामले में छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उपद्रव मचाने वाला एक आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) लखनऊ का रहने वाला है और पेशे से ई-रिक्शा चालक (e-Rickshaw Driver) है। इस घटना पर सागर की की मां का कहना है कि भले ही मेरे बेटे की हरकत गलत थी, लेकिन मैं उसे जानती हूं। उसकी मंशा गलत नहीं हो सकती।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सागर शर्मा पेशे से ई-रिक्शा चालक है, लेकिन उसका झुकाव वामपंथी विचारधारा (Leftist Ideology) की ओर रहा है। सागर चे ग्वेरा (Che Guevara) का फैन रहा है और कई बार भारत के महान क्रांतिकारी भगत सिंह (Bhagat Singh) के उद्धरण भी देता रहा है। उसका परिवार लखनऊ के आलमबाग इलाके में किराये के घर पर रहता है और सागर के पिता पिता रोशन लाल एक बढ़ई का काम करते हैं। लोकसभा में सागर की इस हरकत से उसका परिवार हैरान है। उनका कहना है कि सागर सोमवार को यह कहकर दिल्ली के लिए निकला था कि वह एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहा है।
सागर के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें सागर शर्मा के विचारों का पता है और वह अकसर बदलाव की बातें करता रहा है। लेकिन यह पता नहीं था कि वह संसद भवन जाने के लिए पास का जुगाड़ कर रहा है। उसकी मां रानी शर्मा कहती हैं कि भले ही मेरे बेटे की हरकत गलत थी, लेकिन मैं उसे जानती हूं। उसकी मंशा गलत नहीं हो सकती।’ सागर का परिवार मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है, जो एक दौर में दिल्ली पलायन करके गया था। लेकिन फिर परिवार ने 2013 में दिल्ली छोड़ दी थी और लखनऊ चले आए।