HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Security Breach : नीलम आजाद को FIR कॉपी देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली पुलिस ने दी चुनौती, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Parliament Security Breach : नीलम आजाद को FIR कॉपी देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली पुलिस ने दी चुनौती, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

संसद सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने आरोपी नीलम आजाद (Neelam Azad) को एफआईआर कॉपी (Copy of FIR) देने के ट्रायल कोर्ट (Trial Court) के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने आरोपी नीलम आजाद (Neelam Azad) को एफआईआर कॉपी (Copy of FIR) देने के ट्रायल कोर्ट (Trial Court) के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police )  ने आरोपी नीलम आजाद (Neelam Azad) को एफआईआर (FIR) की कॉपी देने के ट्रायल कोर्ट (Trial Court) के आदेश को चुनौती दी है।

पढ़ें :- Breaking News-तिहाड़ जेल में दो कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या

आरोपी ललित झा की बढ़ी रिमांड

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आज आरोपी ललित झा (Lalit Jha) को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ललित की पुलिस रिमांड को बढ़ा दिया है। अब पांच जनवरी 2024 को सुनवाई होगी। बीते गुरुवार को संसद में हालिया सुरक्षा उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज यूएपीए (UAPA) मामले में चार आरोपियों को 15 दिनों की अतिरिक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) के समक्ष दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे की 15 दिन का रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे। यह गंभीर मामला है ऐसे में उनकी रिमांड अवधि बढ़ाना जरूरी है।

अन्य सह आरोपी ललित झा (Lalit Jha) और महेश कुमावत को भी सात दिनों की पुलिस हिरासत रिमांड पर भेज दिया गया था। 2001 के संसद आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में दो आरोपी सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा के कक्ष में कूद गए, जब शून्यकाल चल रहा था। दोनों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई।

पढ़ें :- गृह मंत्री अमित शाह के एडिडेट वीडिया का मामला: दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में दोनों पीली गैस छोड़ने वाले कनस्तरों को पकड़े नजर आ रहे हैं। वे नारे भी लगा रहे थे। अमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में पहचाने गए दो अन्य आरोपियों ने भी संसद परिसर के बाहर इसी तरह के कनस्तरों से रंगीन गैस का छिड़काव किया। वे कथित तौर पर चिल्ला रहे थे तानाशाही नहीं चलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...