Mother Saved Her Child On Highway: हाईवे पर हादसे (Accidents) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन में मदर ऑफ द ईयर (Mother of The Year) लिखा है। इस वीडियो को देखने साफ जाहिर होता है कि एक मां का अपने बच्चे के लिए किस कदर बेहिसाब प्यार (Unconditional Love) है। इस मां की सतर्कता की वजह से ही आज उसका बच्चा जिंदा है।
Mother Saved Her Child On Highway: हाईवे पर हादसे (Accidents) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन में मदर ऑफ द ईयर (Mother of The Year) लिखा है। इस वीडियो को देखने साफ जाहिर होता है कि एक मां का अपने बच्चे के लिए किस कदर बेहिसाब प्यार (Unconditional Love) है। इस मां की सतर्कता की वजह से ही आज उसका बच्चा जिंदा है।
देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
वायरल वीडियो में एक आदमी स्कूटर (Scooter) चला रहा है। उसके पीछे मां अपने छोटे बच्चे के साथ बैठी दिखाई दे रही है। अचानक एक कार पीछे से स्कूटर के बेहद करीब से गुजरती है, जिससे पीछे बैठी मां का संतुलन (Control) बिगड़ जाता है। पूरा मामला जानने से पहले आप भी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो देखें…
Mother of the year https://t.co/qIZlz1PYEZ
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 25, 2022
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
स्कूटर का संतुलन बिगड़ने के कारण मां और बेटा स्कूटर से गिरे
स्कूटर का संतुलन बिगड़ने के कारण मां और बेटा स्कूटर से गिर जाते हैं। स्कूटर चला रहा आदमी वाहन से कंट्रोल खो देता है। व्यस्त हाईवे (Busy Highway) पर उस समय लेन के पास से कई वाहन आ रहे होते हैं। दूसरी ओर से एक ट्रक (Truck) तेज रफ्तार से उनके करीब आता दिखता है।
हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा परिवार
मां और बच्चा दोनों ही खुशकिस्मत (Lucky) थे, जो ट्रक के नीचे आने से बस कुछ इंच से बच गए। मां ने बच्चे को कुछ ही सेकंड्स में अपने पास पकड़ लिया जिससे उसे कुछ नुकसान न पहुंचे। वीडियो में स्कूटर चलाता आदमी पीछे मुड़कर देखता ही रह जाता है। यहां उसका परिवार हादसे (Accident) का शिकार होने से बाल-बाल बचता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में मदर ऑफ द ईयर (Mother of The Year) लिखा है। इस 12 सेकंड के वीडियो को देखकर जाहिर तौर पर आप कुछ देर के लिए सुन्न पड़ सकते हैं। इस वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि सड़क पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। यहां लापरवाही (Carelessness) की गुंजाइश नहीं होती। इसलिए रोड पर हमेशा सतर्क रहें।