एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से प्रस्तावित थी।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की चाल बहुत तेज है। वायरस के संक्रमण ने जनजीवन को सामान्य कर दिया है। वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में इस समय 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे है। इस बीच मध्य प्रदेश में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है।
एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से प्रस्तावित थी। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के परीक्षाएं अब जून महीने के पहले हफ्ते से शुरू होकर जून के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होंगी। जिसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।