मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही एमपी हाई स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. एमपी एचएसटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है.
MP HSTET 2023 Registration Last Date: मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही एमपी हाई स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. एमपी एचएसटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है.
कल यानी 1 जून 2023 दिन गुरुवार इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. कल के बाद कैंडिडेट्स को ये मौका नहीं मिलेगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एमपी में कुल 8720 टीचर पद पर भर्ती होगी.
एमपी एचएसटीईटी परीक्षा 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. एमपीईएसबी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल है लेकिन एप्लीकेशन में करेक्शन 6 जून 2023 तक किए जा सकते हैं.
एमपी एचएसटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 2 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं.
एमपी एचएसटीईटी में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
इन पद पर अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.