HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा को नहीं मिली जमानत, अभी जेल में ही रहना होगा

सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा को नहीं मिली जमानत, अभी जेल में ही रहना होगा

सांसद नवनीत राणा  (MP Navneet Rana) और रवि राणा (Ravi Rana) की जमानत याचिका को मुंबई की सत्र न्यायालय ने टाल दिया है। अब नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और ​उनके पति रवि राणा को दो दिन और जेल में ही रहना होगा। राणा दंपति पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने समेत कई गंभीर आरोप हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। सांसद नवनीत राणा  (MP Navneet Rana) और रवि राणा (Ravi Rana) की जमानत याचिका को मुंबई की सत्र न्यायालय ने टाल दिया है। अब नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और ​उनके पति रवि राणा को दो दिन और जेल में ही रहना होगा। राणा दंपति पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने समेत कई गंभीर आरोप हैं।

पढ़ें :- अश्लील कमेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- रणवीर अलाहबादिया के दिमाग में है गंदगी, केंद्र से कहा एक्शन लीजिए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे

राणा दंपति की उस समय मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं जब उन्होंने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया। इसके बाद से वहां का राजनीति पारा और ज्यादा बढ़ गया।

आरोप है कि राणा दंपत्ति ने ये ऐलान इसलिए किया ताकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व की याद दिला सके। बता दें कि, नवनीत राणा (MP Navneet Rana)  भायखला स्थित महिला जेल में बंद हैं जबकि उनके विधायक पति को नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल में रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...