उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में अपनी अर्जी दिया है जिसमें वह कोर्ट से गुहार लगा रहा है कि मुझे गुर्गा, माफिया, बाहुबली व डॉन कहकर न बुलाया जाए। यह अर्जी मुख्तार के वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट मे दी है।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में अपनी अर्जी दिया है जिसमें वह कोर्ट से गुहार लगा रहा है कि मुझे गुर्गा, माफिया, बाहुबली व डॉन कहकर न बुलाया जाए। यह अर्जी मुख्तार के वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट मे दी है।
64 अपराधियों को लिस्ट में शामिल
बता दें कि अतीक अहमद के हत्या के बाद से सीएम योगी ने बयान दिया था कि अब ना तो यूपी में अपराधी है और ना ही अपराध इसके साथ ही सीएम ने कुछ 64 अपराधियों को अपने लिस्ट में शामिल किया है। जिसके बाद से अपराधियों के अन्दर दहश्त का माहौल पैदा हो गया है।
मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल
इसमें सबसे पहला नाम मुख्तार अंसारी का है। मुख्तार अंसारी को लोग माफिया, बाहुबली व डॉन कहकर बुलाते है। यह बात इनको अच्छी नहीं लगी जिसके बाद से उन्होंने कोर्ट में अर्जी दिया है जिसमें लिखा है कि कुछ पुलिस के वर्तमान और पूर्व अधिकारी मीडिया के जरिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल हो जाने के बाद कोर्ट में विवेचना जारी है और अधिकारी गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग कर मेरे साथियों पर गलत कार्रवाई कर रहे हैं. मुख्तार ने मीडिया ट्रायल के जरिए पुलिस के अधिकारियों व राजनीतिक लोगों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।
देश के निर्माण में मेरी और मेरे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका
कोर्ट में दी गई अर्जी आगे लिखा कि कई लोग मुझे माफिया डॉन, बाहुबली, गुर्गे जैसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहै है. मेरा दुष्प्रचार करने का कार्य किया जा रहा है. आगे ये भी लिखा है कि मैं कई बार विधायक रहा हूं और उसके परिवार और मेरी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।