Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव दूसरी पत्नी साधना यादव के निधन से गए थे टूट
Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और सीसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन साल से गड़बड़ चल रही थी। वह महीने में कभी दो बार तो कभी एक बार जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होते रहे थे, लेकिन अगस्त महीने से उनकी हालत में लगातार गिरावट बनीं हुई थी। खास बात है कि यह वही शहर है, जहां तीन महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव ने अंतिम सांस ली थी। अब नेताजी की गिरती तबियत के तार पत्नी के निधन से भी जोड़े जा सकते हैं। क्योंकि अभी कुछ महीने पुरानी ही बात है, जब मुलायम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दम भरते नजर आ रहे थे। कहा जाता है कि साधना राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आती थीं, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी भूमिका अहम थी।
साधना के बेटे प्रतीक राजनीति से दूर हैं और रियल एस्टेट डेवलपर के रूप में काम करते हैं। वहीं, प्रतीक की पत्नी अपर्णा अब सपा छोड़कर भाजपा में आ चुकी हैं।
साल 2016 में जब यादव परिवार में तनाव चरम पर था, तो साधना बड़ी भूमिका में सामने आईं। बता दें कि उस दौरान अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव को राज्य की कैबिनेट से बाहर कर दिया था। इस बात से मुलायम खासे नाराज हुए थे। तब अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। यही से यादव परिवार में खींचतान शुरू हो गई थी।
अब परिवार में जारी झगड़े का डर साधना को लगा। उन्हें चिंता थी कि इसका असर यूपी विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘मैं लंबे समय से पर्दे के पीछे रहकर काम किया है और अब आगे आने का समय आ गया है। मैंने मुलायम को कुछ सुझाव दिए हैं, धर्मेंद्र और अखिलेश को सांसदों के रूप में जिताया। ये सब काम किए हैं पर छुप-छुप कर किए हैं।
इस दौरान साधना ने कहा था कि अखिलेश को ‘गुमराह’ किया गया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस पूरे प्रकरण में उनके पति का अपमान नहीं होना चाहिए था। रिपोर्ट में पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पांच साल पहले वह अपने पति को सीएम बनते देखना चाहती थीं, लेकिन मुलायम ने अपने बेटे को चुना।