HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. SC से मुनव्वर फारूकी को मिली जमानत, कॉमेडियन पर था धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

SC से मुनव्वर फारूकी को मिली जमानत, कॉमेडियन पर था धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

By Manali Rastogi 
Updated Date

इंदौर: सुप्रीम कोर्ट से कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को राहत मिल गई है। दरअसल, कोर्ट ने फारूकी की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें, इससे पहले हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। वहीं, जमानत याचिका मंजूर करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्‍य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द

बता दें कि एक कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप मुनव्वर फारूकी पर लगा था। इसके बाद ही उनकी गिरफ़्तारी की गई थी, जिसके बाद वो लगभग एक महीने तक केंद्रीय जेल में बंद थे। वहीं, इंदौर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में फारूकी ने जमानत के लिए आवेदन दिया था। मगर उनकी जमानत याचिका दोनों ही कोर्ट में खारिज कर दी गई थी।

मुनव्वर फारूकी की ओर से इस मामले में अधिवक्ता विवेक तंखा और अंशुमन श्रीवास्तव केस लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि इंदौर में फारूकी द्वारा इस तरह की अभद्र टिप्पणी इंदौर में नहीं की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इसे नहीं माना। आपको बता दें कि गुजरात के विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी को नए साल पर 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में आमंत्रित किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...