Canadian PM Blame Indian Govt: खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगाह बन चुके कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कुछ महीनों पहले मारे गए खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर हत्या में भारत का हाथ होने को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही है।
Canadian PM Justin Trudeau Blame Indian Govt: खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगाह बन चुके कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कुछ महीनों पहले मारे गए खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत का हाथ होने को लेकर संदेह जताया है। इस पर भारत ने कनाडा पर पलटवार किया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कनाडा के विदेश मंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को सीधे तौर पर नकारते हुए कहा है कि इस तरह के आरोप सिर्फ उन खालिस्तानी आतंकी और कट्टरपंथियों से ध्यान हटाने के लिए जिन्हें लंबे समय से कनाडा में शरण दी जा रही है और जो भारत की क्षेत्रीय एकता और अखंडता के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं। कनाडा के कई राजनीतिक चेहरे ऐसे तत्वों (खालिस्तानियों) के लिए खुले तौर पर सहानुभूति जताते हैं, जो कि चिंता की बात है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आरोप
दरअसल, ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके साथ भारत पर आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशो के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। साल 2022 में पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के मामनले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
भारत ने आरोपों पर किया पलटवार
कनाडा के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर कहा गया कि इस तरह के आरोप सिर्फ उन खालिस्तानी आतंकी और कट्टरपंथियों से ध्यान हटाने के लिए जिन्हें लंबे समय से कनाडा में शरण दी जा रही है और जो भारत की क्षेत्रीय एकता और अखंडता के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं। इन चरमपंथी ताकतों का संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी से जुड़ाव भी कनाडा के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats) के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कनाडा में भारतीय समुदाय (Indian community) और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। हम भारत के ऐसी किसी भी गतिविधि से जुड़े होने की बात को स्पष्ट तौर पर नकारते हैं और कनाडा सरकार से अपील करते हैं कि वह अपनी जमीन से भारत के खिलाफ काम कर रहे भारत-विरोधी तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।