HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. गर्मियों में खत्म होने से पहले एक बार जरूर जाएं, यहां

गर्मियों में खत्म होने से पहले एक बार जरूर जाएं, यहां

अगर आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा वक़्त गुज़ारना चाहते हैं, तो इस जगह यानी मालदीव ज़रूर जाएं, जहां आपके बच्चे पानी के साथ खेल सकते हैं, आप अपना खाना ख़ुद बना सकते हैं, इत्मीनान से पेड़ से तुरंत तोड़ा गया नारियल पानी पी सकते हैं। वैसे भी मालदीव पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मालदीव: अगर आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा वक़्त गुज़ारना चाहते हैं, तो इस जगह यानी मालदीव ज़रूर जाएं, जहां आपके बच्चे पानी के साथ खेल सकते हैं, आप अपना खाना ख़ुद बना सकते हैं, इत्मीनान से पेड़ से तुरंत तोड़ा गया नारियल पानी पी सकते हैं। वैसे भी मालदीव पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

पढ़ें :- अरबपति बजाज ऑटो के निदेशक मधुर बजाज का 63 साल की उम्र में निधन, अपने पीछे छोड़ गए इतनी दौलत

अननतारा ढिगु रिज़ॉर्ट, सफ़ेद रेत वाला आइलैंड, इंटरनैशनल एयरपोर्ट से केवल 35 मिनट की दूरी पर है। इस द्वीप पर दो छोटे-छोटे आइलैंड्स हैं। अनंतारा वेली रिज़ॉर्ट और नालाधु मालदीव। जिसमें 110 विलाज़, सूइट और अन्य विकल्प मौजूद हैं। वॉटर सूइट में नैचुरल लाइट्स की भरमार है, प्राइवेट डेक और बाथरूम से मरीन लाइफ़ का दृश्य दिखाते हुए फ़्लोर।

एक बार आप सेटल हो जाएं, तो रिज़ॉर्ट गार्डन से आप ताज़ा इन्ग्रीडिएंट्स ले सकते हैं (यह प्रक्रिया बच्चों को बहुत पसंद आती है)। यहां स्थानीय शेफ़ आपको आइलैंड पर उगने वाले सभी ऑर्गैनिक उत्पादों के बारे में बताएंगे। उसके बाद आप स्पाइस स्पून्स कुकिंग स्कूल जा सकते हैं, जो रिज़ॉर्ट में ही मौजूद है। उनके एक्सपर्ट शेफ़ की मदद से आप मालदीवियन, थाई या जैपीनीज़ क्वीज़ीन बना सकते हैं। फ़ुशी कैफ़े में नाश्ता और खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। हमने प्रॉन केक्स, चिकन करी और कई ताज़ा मॉकटेल्स आज़माएं।

पढ़ें :- Airbus and Amazon agreement : एयरबस और अमेजन के बीच सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए समझौता, माना जा रहा है बड़ा प्रयास

अल फ्रेस्को वुडन डेक पर सुरुचिपूर्ण सी फ़ायर सॉल्ट रेस्तरां स्वादिष्ट ग्रिल्ड मीट्स और ताज़ा सी फ़ूड्स परोसा जाता है। द सॉल्ट गुरू आपसे नमक की कई सारी वैरायटीज़ में से अपने खाने के लिए उपयुक्त नमक चुनते हैं। लॉबस्टर बिस्क्यू ज़रूर आज़माएं। ऊपर टेराज़ो है, जहां पारंपरिक इटैलियन रेस्तरां है।

यहां आपको होममेड पास्ता और लज़ीज़ रिसोतो जैसे कई सिग्नेचर डिशेस और ढेरों इटैलियन वाइन्स के साथ मिलेंगी। यदि आप खाने-पीने के शौक़ीन हैं, तो बान हुरा, लगून पर मौजूद ख़ास थाई रेस्तरां भी है। यह लगून के किनारे टीक हाउस रेस्तरां है। कोकोनट करीज़ से लेकर तीखी डिशेस तक थाईलैंड की कई सारी डिशेस आपको यहां चखने को मिलेंगी। और हल्के-फुल्के भोजन और ड्रिंक्स के लिए बग़ल में ही ऐक्वा बार है।

वॉलीबॉल खेलना आपको पसंद है, तो बीच किनारे इसका आनंद ज़रूर उठाएं। वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और यहां तक कि टेबल टेनिस, चेस इत्यादि स्पोर्ट्स यहां आपको खेलने को मिल सकते हैं। यदि इतनी सारी गतिविधियों के बाद आपको थकान महसूस हो रही हो, तो आप अनंतारा स्पा में जाकर मसाज करवा सकते हैं।

पढ़ें :- Oppo Find X8s specifications : ओप्पो फाइंड एक्स8एस के स्पेसिफिकेशन लीक, अप्रैल में इस दिन होगा लॉन्च
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...