HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Muzaffarnagar News : बीजेपी विधायक विक्रम सैनी बोले-मुस्लिम युवक मेहंदी की आड़ में करते हैं लव जिहाद

Muzaffarnagar News : बीजेपी विधायक विक्रम सैनी बोले-मुस्लिम युवक मेहंदी की आड़ में करते हैं लव जिहाद

Muzaffarnagar News : यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffaranagar) जिले में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) त्योहार पर मुस्लिम युवकों (Muslim youths) द्वारा मेहंदी लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया है। पहले तो हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम युवकों (Muslim youths)  द्वारा हिन्दू महिलाओं को मेंहदी लगाने का विरोध किया। इसके बाद नगर में 13 जगहों पर मेहंदी सेंटर (Mehndi Center) लगाए ताकि हिन्दू महिलाएं (Hindu Women)को हिन्दुओं से ही मेहंदी लग सके।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Muzaffarnagar News : यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffaranagar) जिले में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) त्योहार पर मुस्लिम युवकों (Muslim youths) द्वारा मेहंदी लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया है। पहले तो हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम युवकों (Muslim youths)  द्वारा हिन्दू महिलाओं को मेंहदी लगाने का विरोध किया। इसके बाद नगर में 13 जगहों पर मेहंदी सेंटर (Mehndi Center) लगाए ताकि हिन्दू महिलाएं (Hindu Women)को हिन्दुओं से ही मेहंदी लग सके। तो वहीं अब बीजेपी विधायक (BJP MLA) विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि मुस्लिम युवक (Muslim youth) मेहंदी की आड़ में लव जिहाद करते हैं।

पढ़ें :- 25 सितंबर 2024 का राशिफलः जानिए बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन? इन राशियों को करोबार में मिलेगी तरक्की

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli assembly seat of Muzaffarnagar) से विधायक विक्रम सैनी ने हिन्दू संगठनों को समर्थन करते हुए करवा चौथ (Karwa Chauth ) पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले तो हिन्दू महिलाओं को घर पर ही मेहंदी लगानी चाहिए, क्योंकि घरों में बहुत सी बेटियां है जो मेहंदी लगाना जानती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाना गलत है क्योंकि उनका इरादा कुछ और होता है। उनका इरादा लव जिहाद को होता है। मेहंदी की आड़ में ये लोग लव जिहाद चलाते हैं ऐसे कई मामले सामने आए हैं। महिलाओं को इन लोगों के पास जाने की जरुरत नहीं है। मैं इसके खिलाफ हूं।

मुस्लिम युवकों को दी ये चेतावनी

इससे पहले मंगलवार को हिन्दू संगठनों (Hindu Organizations) ने लठ पूजन कर मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी अगर वो बाजार में कहीं भी मेहंदी लगाते दिखे तो वो उन्हें सबक सिखाएंगे। इस पर विक्रम सैनी ने कहा कि गुस्से में सब कुछ हो जाता है। अगर हमारी बहन बेटियों के साथ कोई बदतमीजी करेगा तो लठ भी चलेंगे। बीजेपी विधायक (BJP MLA)  ने कहा कि ये लोग हिन्दुओं के त्योहार खुशी नहीं मनाते हैं कुछ लोग अच्छे भी होते हैं। अगर आप हमारी होली पर गुलाल लगवाएं, दीपावली पर 11 दीपक जलाए तो हम भी उनकी ईद का सम्मान करेंगे।

बता दें कि हिन्दू संगठनों (Hindu Organizations)  ने मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी है कि अगर वो करवा चौथ (Karwa Chauth ) पर बाजार में मेहंदी लगाते दिखाई दिए तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

पढ़ें :- कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए खेल के कमरे का उद्घाटन हुआ, गोल्ड सितंबर थीम से मनाया गया बाल कैंसर जागरुकता माह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...