HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Nafees Ahmed jeevan parichay : इस सीट बीजेपी आज तक नहीं खिला पाई कमल, नफीस अहमद की पहली बार दौड़ी साइकिल

Nafees Ahmed jeevan parichay : इस सीट बीजेपी आज तक नहीं खिला पाई कमल, नफीस अहमद की पहली बार दौड़ी साइकिल

Nafees Ahmed jeevan parichay : यूपी (UP) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में निर्वाचन क्षेत्र - 344, गोपालपुर विधानसभा सीट (Gopalpur Assembly) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर नफीस अहमद पहली बार विधायक चुने गए हैं। 2017 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नफीस अहमद ने बसपा (BSP) के प्रत्याशी कमला प्रसाद यादव (Kamala Prasad Yadav) 57,271 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nafees Ahmed jeevan parichay : यूपी (UP) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 344, गोपालपुर विधानसभा सीट (Gopalpur Assembly) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर नफीस अहमद (Nafees Ahmed) पहली बार विधायक चुने गए हैं। 2017 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नफीस अहमद (Nafees Ahmed) ने बसपा (BSP) के प्रत्याशी कमला प्रसाद यादव (Kamala Prasad Yadav) 57,271 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
अहमद का जन्म 8 जुलाई 1980 को सदर, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में उनके पिता अल्ताफ अहमद के घर हुआ था। उन्होंने 2004 में निषाद अख्तर से शादी की, उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur) से एमए की डिग्री प्राप्त की थी।

राजनीतिक कैरियर
अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ (Aligarh Muslim University Students’ Union ) के अध्यक्ष थे। अहमद 2017 से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के सदस्य के रूप में गोपालपुर के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (2017) के चुनावों में उन्होंने बसपा (BSP) के उम्मीदवार कमला प्रसाद यादव हराया है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – नफीस अहमद
निर्वाचन क्षेत्र – 344, गोपालपुर विधानसभा सीट
जिला – आजमगढ़,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – अल्ताफ अहमद
जन्‍म तिथि – 07 अगस्त, 1980
जन्‍म स्थान – सदर, आजमगढ़
धर्म – इस्लाम
जाति – सामान्य
शिक्षा – स्नातकोत्तर
विवाह तिथि – 14 मई, 2004
पत्‍नी का नाम – निशात अख्तर
सन्तान – एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय – कृषि
मुख्यावास – बाज बहादुर, सदर कोतवाली, जनपद- आजमगढ़

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...