HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कोरोना के चलते नेशनल अवॉर्ड विनर वीरा साथीदार का हुआ निधन, नागपुर एम्स में ली आखरी सांस

कोरोना के चलते नेशनल अवॉर्ड विनर वीरा साथीदार का हुआ निधन, नागपुर एम्स में ली आखरी सांस

मशहूर मराठी फिल्म कोर्ट में नारायण कांबले की भूमिका निभाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर वीरा साथीदार की मौत हो गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फेमस मराठी फिल्म कोर्ट में नारायण कांबले की भूमिका निभाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर वीरा साथीदार की मौत हो गई है। वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवार की रात अभिनेता की मौत हो गई।

पढ़ें :- CG सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा लीगल नोटिस, 7 दिनों में कैंसर के इलाज का डॉक्यूमेंट पेश करें, नहीं तो देने होंगे 850 करोड़

पढ़ें :- Badaun Bridge Accident : Google ने पहली बार दिया रिएक्शन, 3 लोगों की मौत पर कह दी इतनी बड़ी बात

मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ 26 फरवरी, 2016 को दिए जाने वाले ऑस्‍कर अवॉर्ड के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल एंट्री हुई थी। 30 एंट्रीज में से हुआ ‘कोर्ट’ का चयन। इसने बजरंगी भाईजान, बाहुबली, पीकू, एनएच10 जैसी फिल्‍मों को पीछे छोड़ा था। अमोल पालेकर की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने लिया फैसला। फिल्‍म 88वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्‍ट फॉरेन लैंग्‍वेज कैटेगरी में ऑस्‍कर के लिए मुकाबला कर आगे आई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...