राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, कंगना रनौत को 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है। कोरोना के कारण सालभर इस पुरस्कार में दी हुई। बता दें कि, नेशनल फिल्म समारोह का अयोजन 3 मई को किया जाता है, मगर पैनडेमिक की वजह से अयोजन टल गया था।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है। कोरोना के कारण सालभर इस पुरस्कार में दी हुई। बता दें कि, नेशनल फिल्म समारोह का अयोजन 3 मई को किया जाता है, मगर पैनडेमिक की वजह से अयोजन टल गया था।
National Film Award for the best Hindi film goes to #Chhichore #NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/dJQ0s4oCHD
— PIB India (@PIB_India) March 22, 2021
दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया। फीचर फ़िल्म केटेगरी में 461 और नॉन फीचर फ़िल्म केटेगरी में 220 फ़िल्मों को शामिल किया गया।
The award for the best actress goes to 'Kangana Ranaut' for Manikarnika-The Queen Of Jhansi (Hindi) &
Panga (Hindi)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/LZ0gQpIDs8— PIB India (@PIB_India) March 22, 2021
वहीं भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हिंदी) चुने गए हैं। इससे पहले पिंजर और सत्या के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। मनोज बाजपेयी के अलावा धनुष ने भी बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है। उन्हें यह पुरस्कार असुरन (तमिल) के लिए मिला।