HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:कड़कती ठंड में कंबल की आस में बुजुर्ग पहुँचा तहसील

नौतनवा:कड़कती ठंड में कंबल की आस में बुजुर्ग पहुँचा तहसील

नौतनवा:कड़कती ठंड में कंबल की आस में बुजुर्ग पहुँचा तहसील

महराजगंज:उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज में सर्द भरी ठंड में सुबह 8 बजे से नौतनवा विकासखंड के दर्जनभर गाँव की बुजुर्ग महिला, पुरुष नौतनवा तहसील में पहुँचकर एक कंबल के लिए दोपहर तक इंतजार करते रहे। दोपहर के बाद सूचना मिली कि आज कंबल वितरण नहीं होगा। जिस पर तमाम बुजुर्ग महिला, पुरुष सरकार और नेता को कोसते हुए अपने घर चले गए।
बता दें कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के नौतनवा विकासखंड के विभिन्न गाँव से जरूरतमंद महिला, पुरुष सर्द भरी ठंड में किसी तरह गिरते परते आज सोमवार कि सुबह नौतनवा तहसील में पहुँचे। तहसील में आज एसडीएम और विधायक नौतनवा द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया जाना था। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में थी।

पढ़ें :- सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित,मार्डन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

जरूरतमंद तहसील में कंबल वितरण का इंतजार करते रहे। किंतु 1 बजे उन्हें बताया गया कि आज विधायक जी नहीं आएंगे और कंबल वितरण आज नहीं होगा। इस सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बुजुर्ग महिला पुरुष निराश हो गए और सरकार तथा नेता को कोसते पैर पटकते हुए अपने अपने घर चले गए। बुजुर्ग महिला गुरैची, माया देवी, सुभीला,स्लोकि निवासी विशुनपुरा, ज्ञानमती, नेवाती, सीताराम निवासी लोहसी, पवित्रा, प्रभावती, इंद्रावती, जुगुरा, मीना निवासी अरघा ने बताया कि वह 2 दिनों से करीब 7 किलोमीटर से पैदल चलकर तहसील में आ रही हैं और दोनों दिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसके कारण उनमें में काफी रोष देखने को मिला।

इस संबंध मे एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर आवश्यक बैठक के कारण कंबल वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...