1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नवनीत और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

नवनीत और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

महाराष्ट्र में हनुमान चालीस को लेकर ​विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि रणा (Ravi Rana) ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस ले लिया लेकिन शिवसेन के कार्यकर्ता लगातार उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीस को लेकर ​विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि रणा (Ravi Rana) ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस ले लिया लेकिन शिवसेन के कार्यकर्ता लगातार उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

पढ़ें :- Cylinder Blast : पटना में श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हासदा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

इस बीच मुंबई की खार पुलिस उनके घर पहुंची और उन्हें ​थाने लेकर गई है। इन पर​ शिवसेना ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद मुंबई पुलिस खार स्थित उनके घर पहुंची और नवनीत राणा को अपने साथ थाने ले गई।

वहीं, इससे पहले नवनीत राणा (Navneet Rana)  ने उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) पर निशाना साधा था। साथ ही कहा था कि बाला साहब के साथ ही उनके शिवसैनिक कब के चले गए। आज की शिवसेना गुंडों की शिवसेना रह गई है। उद्धव ठाकरे के इशारों पर गुंडागर्दी करने का काम महाराष्ट्र में किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...