एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) को क्रूज पार्टी में कंट्राबेंड (एक तरह का ड्रग्स) नहीं ले जाने की सलाह दी थी। ये बात उन्होंने बाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को दिए अपने बयान में कहा है।
नई दिल्ली: एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) को क्रूज पार्टी में कंट्राबेंड (एक तरह का ड्रग्स) नहीं ले जाने की सलाह दी थी। ये बात उन्होंने बाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को दिए अपने बयान में कहा है।
आपको बता दें, शुक्रवार को 14 लोगों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट (Chargesheet filed against 14 people) में मर्चेंट (26) को आरोपी बताया गया था। आरोप है कि अक्टूबर 2021 की छापेमारी के बाद मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस बरामद किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।
आर्यन खान चार्जशीट में कहा गया है, ‘मर्चेंट ने एनसीबी को बताया कि वह और आर्यन (Aryan Khan Drug Case) करीबी दोस्त हैं और यह भी बताया कि आर्यन को इस बारे में जानकारी थी कि चरस बेचने वालों ने उसे क्रूज पर कोई हैश नहीं ले जाने के लिए कहा है। उसने कहा था एनसीबी इन दिनों बहुत एक्टिव है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sofia Ansari $exy Video : रंगों के जश्न में डूबी दिखीं सोफिया अंसारी, टाइट टॉप पहनकर खेली होली, फ्लॉन्ट किया क्लीवेज
आर्यन उन छह लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ एनसीबी की जांच टीम ने सभी आरोप हटा दिए हैं। उनके कथित बयान भी चार्जशीट का हिस्सा हैं। 7 अक्टूबर, 2021 को दर्ज एक अन्य बयान में, जब वह एनसीबी (NCB) की हिरासत में थे, मर्चेंट को फिर से बुलाया गया था।
मर्चेंट के दोस्तों के बयान भी सामने आए हैं जो पार्टी में मौजूद थे। एनसीबी ने उनसे पूछताछ की, लेकिन छोड़ दिया। दोस्तों ने अपने बयानों में कथित तौर पर कहा कि जब वे एनसीबी ऑफिस में थे तो मर्चेंट उनके पास आए और माफी मांगी। एक अन्य दोस्त ने कहा, ‘अरबाज ने हमें बताया कि उसने एनसीबी अधिकारियों से कहा है कि हम इस ड्रग्स से जुड़े नहीं हैं।’