HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राकांपा प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन रहा सफल, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन रहा सफल, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ। शरद पवार का ऑपरेशन  सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ। पेट में दर्द की शिकायत के बाद पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ। शरद पवार ऑपरेशन  सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ। पेट में दर्द की शिकायत के बाद पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ. बलसारा ने सफल लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया। पवार की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गयी थी। इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गयी थी।

शरद पवार रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए और आज सुबह ही उनका ऑपरेशन हुआ। पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...