मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, अंत्योदय के प्रणेता, महान चिंतक, विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके श्रीचरणों में एक बार पुन: नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, अंत्योदय के प्रणेता, महान चिंतक, विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके श्रीचरणों में एक बार पुन: नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके सपनों का भारत व उत्तर प्रदेश बनाने और उनके द्वारा बताए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए समाज में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर एक तबके को देने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि, आज से 70 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो विचार रखे थे आज वह केवल भारत में ही नहीं पूरे वैश्विक समुदाय के सामने प्रासंगिक हो गए है। पंडित जी ने सपना देखा था उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है। आज गांव किसान को सभी राजनीतिक पार्टियों ने अगर अपने एजेंडे में शामिल किया गया है तो इसका श्रेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत में वकालत की थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। आज 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय, गरीबों को आवास मिलना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।
श्रद्धेय पंडित दीनदयाल जी ने…
आज से सात दशक पहले जो सपने देखे थे, उन सपनों को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व की एनडीए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है… pic.twitter.com/vCAg6BiwM5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2024
पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
मुख्यमंत्री ने कहा, बाराबंकी बहुत सौभाग्यशाली है कि एक ओर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है और दूसरी तरफ श्री अयोध्या धाम है। विकास वहां हो या यहां हो, उसके लाभ से बाराबंकी को कोई वंचित नहीं कर सकता है। साथ ही कहा, रामसनेही घाट के पास एक बेहतरीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी हम लोग बनाने जा रहे हैं। हजारों नौजवानों के लिए नौकरी/रोजगार की सुविधा हम इसी बाराबंकी में पैदा करेंगे।