Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (India's Star Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से इतिहास रचते हुए अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 एथलीट (World's Number-1 Athlete in the Ranking of Men's Javelin Throw) बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (India’s Star Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से इतिहास रचते हुए अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 एथलीट (World’s Number-1 Athlete in the Ranking of Men’s Javelin Throw) बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 घोषित किया गया है। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने यह कमाल किया है।
1455 प्वाइंट्स के साथ नीरज टॉप पर
वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के फिलहाल 1455 प्वाइंट्स हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक अधिक हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ग्रेनाडा के एंडरसन को अब पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन के अब 1433 अंक हैं। टॉप-5 खिलाडि़यों में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं।
अगले महीने नीदरलैंड और फिनलैंड में खेलेंगे टूर्नामेंट
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 2023 की शुरुआत दोहा डायमंड लीग चैंपियनशिप (Doha Diamond League Championship) जीतने के साथ की थी। दोहा में उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेलेंगे। इन टूर्नामेंट को फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स कहते हैं। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी। इसके बाद वह 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे।
टॉप-5 जैवलिन थ्रोअर
नीरज चोपड़ा (भारत) – 1455 अंक
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 1433 अंक
जैकब वडलेज्च (चेक रिपब्लिक) – 1416 अंक
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 1385 अंक
अरशद नदीम (पाकिस्तान) – 1306 अंक