HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा विश्‍व के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने, रचा इतिहास

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा विश्‍व के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने, रचा इतिहास

Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (India's Star Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से इतिहास रचते हुए अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्‍ड के नंबर-1 एथलीट (World's Number-1 Athlete in the Ranking of Men's Javelin Throw) बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (India’s Star Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से इतिहास रचते हुए अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्‍ड के नंबर-1 एथलीट (World’s Number-1 Athlete in the Ranking of Men’s Javelin Throw) बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics)  की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 घोषित किया गया है। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने यह कमाल किया है।

पढ़ें :- Global Javelin Throw Event in India: भारत में AFI ग्लोबल जेवलिन थ्रो इवेंट करेगा आयोजित, नीरज समेत दुनियाभर के एथलीट लेंगे हिस्सा

1455 प्‍वाइंट्स के साथ नीरज टॉप पर

वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के फिलहाल 1455 प्‍वाइंट्स हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक अधिक हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ग्रेनाडा के एंडरसन को अब पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन के अब 1433 अंक हैं। टॉप-5 खिलाडि़यों में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं।

अगले महीने नीदरलैंड और फिनलैंड में खेलेंगे टूर्नामेंट

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 2023 की शुरुआत दोहा डायमंड लीग चैंपियनशिप (Doha Diamond League Championship) जीतने के साथ की थी। दोहा में उन्‍होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर देश के लिए स्‍वर्ण पदक जीता था। अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेलेंगे। इन टूर्नामेंट को फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स कहते हैं। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी। इसके बाद वह 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में हिस्‍सा लेंगे।

पढ़ें :- Breaking News -तीन बार के ओलंपिक चैंपियन यान जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

 

टॉप-5 जैवलिन थ्रोअर

नीरज चोपड़ा (भारत) – 1455 अंक

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 1433 अंक

जैकब वडलेज्च (चेक रिपब्लिक) – 1416 अंक

पढ़ें :- Video: Lucknow में हजरतगंज 'शर्मा की चाय' पीने पहुंचे Olympic gold medal winner Neeraj Chopra

जूलियन वेबर (जर्मनी) – 1385 अंक

अरशद नदीम (पाकिस्तान) – 1306 अंक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...