HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकगायिका नेहा राठौर का तंज भरा गाना, बिहार में का बा सीजन-टू लॉन्‍च , चचा-भतीजा राजी भाड़ में जाएं फूफा जी…

लोकगायिका नेहा राठौर का तंज भरा गाना, बिहार में का बा सीजन-टू लॉन्‍च , चचा-भतीजा राजी भाड़ में जाएं फूफा जी…

बिहार में दो दिन जारी सियासी घमासान के बाद बुधवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण किए जाने के बाद थम गया है। इस शपथ ग्रहण से पहले लोकगायिका नेहा राठौर ने गाना बिहार में का बा... सीजन टू लॉन्‍च कर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा तंज कसा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार में दो दिन जारी सियासी घमासान के बाद बुधवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण किए जाने के बाद थम गया है। इस शपथ ग्रहण से पहले लोकगायिका नेहा राठौर ने गाना बिहार में का बा… सीजन टू लॉन्‍च कर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा तंज कसा है। इस गाने में नेहा अपने ही अंदाज में पल-पल रंग बदलती राजनीति पर तंज कस रही हैं। साथ ही उन्‍होंने अपने गाने से सिर्फ कुर्सी को लेकर नेताओं के बीच मची रहने वाली होड़ और इस होड़ में आम आदमी की चिंता न करने की रवायत पर भी शब्‍दों की चोट की है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

नेहा के ट्वीटर अकाउंट पर पोस्‍ट इस 1:03 मिनट के इस वीडियो में वह नीले बार्डर वाली पीली साड़ी में घूंघट काढ़े नजर आ रही हैं। नेहा के गाने के बोल कुछ यूं हैं- ‘चचा जी इस्‍तीफा दिहलें मचल घमासान बा, गठबंधन के गांठ खुलल बा अइसने ऐलान बा, का बा…बिहार में का बा…। जनता के मुद्दा से नाहि केहू परेशान बा, आपन कुर्सी रहे सुरक्षित ऐही पर सबकर ध्‍यान बा। का बा…बिहार में का बा…। अरे चचा-भतीजा एक्‍के होइहं पट्टीदारी क बात बा। हाथ के पंजा धीरे से कहे हमहूं तोहरे साथ बा। का बा…बिहार में का बा…। वामी काका के साथ मिलल बा दूल्‍हा अब तैयार बा…बनल भतीजवा सहबल्‍ला, मऊगी ओकरे कपार बा। का बा…बिहार में का बा…चचा-भतीजा राजी, भाड़ में जाएं फूफा जी।’

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...