HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NEPAL:हाम्रो राजा हाम्रो देश के नारों से गुंजा जर्रा जर्रा भैरहवा

NEPAL:हाम्रो राजा हाम्रो देश के नारों से गुंजा जर्रा जर्रा भैरहवा

हाम्रो राजा हाम्रो देश के नारों से गुंजा जर्रा जर्रा भैरहवा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पूर्वराजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाहदेव और उनकी पत्नी कोमल राज्य लक्ष्मी का भैरहवा मे नागरिक अभिनंदन किया गया.नागरिक अभिनन्दन मे लाखों लोगो की भीड़ जुटी और लगभग सभी लोगो ने पुष्प देकर और फूलों की बरसात कर राजा और रानी का अभिनन्दन किया।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

राजा के कार्यक्रम मे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम स्थल मे हाम्रो राजा हाम्रो देश प्राण भन्दा प्यारो छा, राज रानी की जय,राजा आओ देशबचाओ के नारों से गुज गया।

पूर्व राजा ने अपने संबोधन में कहा देश की अर्थब्यवस्था बेकार हो चुकी है.युवा पलायन कर रहे है.जनता में आक्रोश है इस का अंत होना जरूरी है.देश मे सनातन धर्म,सभ्यता,विकास,उत्पादन का बढ़ावा देना है. यह तभी संभव है जब हम आप एक हो जाये और नए नेपाल का निर्माण करें।

कार्यक्रम मे पूर्व सांसद गंगा चौधरी ने कहा इंग्लैंड में भी राजा को हटा दिया गया था जनता जब असलियत जान गई राजनैतिक पार्टियों की फिर से पुनः राजा को स्थापित किया गया.अब नेपाल की बारी है राजा को हर हाल में स्थापित करना होगा जनता की चाहत भी यही है।

पूर्व मंत्री दीपक बोहरा ने राजा को आह्वान किया आप आगे बढ़ो हम साथ है.तब राजा ने मंच से कहा में यही नेपाल में हूँ कही और नही गया हूं जनता की आवाज मेरी है।

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

कार्यक्रम मे नागरिक अभिनन्दन समारोह के संयोजक डॉक्टर रामप्रसाद बश्याल और सह संयोजक अजय कुमार गुप्ता ने कहा राजा का कद देश मे बढ़ रहा है और आम नेपाली जनता अब राजा को चाह रही है.

—अभिनंदन समारोह के बहाने जनता की नब्ज जान गए

पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाहदेव ने लगातार 10 दिन भैरहवा को बेस बना कर कपिलवस्तु,नवलपारासी जिले मे कार्यक्रम कर जनता की नब्ज को टटोल गए वही धार्मिक यात्रा के बहाने सनातन,हिंद राष्ट्र की परिकल्पना से राजतंत्र की पुनः स्थापना की नींव खड़ी कर दिए।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...