भारत में इन दिनों लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज और वेब शो को पसंद कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) की सफलता इसी बात की ओर इशारा करती हैं।
लखनऊ। भारत में इन दिनों लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज और वेब शो को पसंद कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) की सफलता इसी बात की ओर इशारा करती हैं। इन प्लेट फॉर्म पर आपको ढेरों वेबसीरीज, वेब शो और नई फिल्म देखने को मिलती हैं।
हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको जेब भी ढीली करनी पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। दरअसल, रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के पोस्टपेड प्लान लेने पर आपको फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
रिलायंस जियो के 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) का एक्सेस फ्री है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100GB टोटल डाटा, हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
एयरटेल के एक 1199 रुपये के प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज (extra charge) के छह महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपको एक साल के लिए Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।