HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. लांच हुआ Redmi 9 Power का नया 6GB रैम वेरियंट, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

लांच हुआ Redmi 9 Power का नया 6GB रैम वेरियंट, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में रेडमी इंडिया ने Redmi 9 Power का नया 6GB रैम वेरियंट आज लांच किया. कंपनी ने इस नए फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खुश हैं कि हम Redmi 9 Power  का 6GB+128GB वेरियंट सिर्फ 12,999 रुपए में लांच कर रहे हैं.’ वहीं, इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है.

पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म

बता दें कि इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है. माइटी ब्लैक, ब्लेज़िंग ब्लू, फियरी रेड और इलेक्ट्रिक ग्रीन कलर में रेडमी 9 पॉवर को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. mi.com, ऐमजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियो पर इस फोन को आज से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक देशभर के 10 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर से भी इस फोन को खरीद सकते हैं.

जानिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स

6.53 इंच आईपीएस फुल एचडी+ डिस्प्ले रेडमी 9 पॉवर में दिया गया है. यही नहीं, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 को फोन की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर को फोन में इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात की जाए तो फोन में 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प भी मौजूद है.

पढ़ें :- अब Google Maps बताएगा, आपके गली चौराहों की हवा सांस लेने लायक या नहीं

किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है. 6000mAh बैटरी फोन में लगाई गई है, जोकि 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसके अलावा रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी फोन सपोर्ट करता है. एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 पर रेडमी 9 काम करता है. वहीं, इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...