HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New CDS: कौन होगा नया सीडीएस जनरल, जल्द ही रक्षा मंत्री को सौंपी जाएगी संभावित नामों की सूची?

New CDS: कौन होगा नया सीडीएस जनरल, जल्द ही रक्षा मंत्री को सौंपी जाएगी संभावित नामों की सूची?

New CDS: विमान हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का निधन हो गया था। इस दुर्घटना के बाद से नए सीडीएस जनरल के नामों को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। बताया जा रहा है कि नए सीडीएस जनरल की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

New CDS: विमान हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का निधन हो गया था। इस दुर्घटना के बाद से नए सीडीएस जनरल के नामों को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। बताया जा रहा है कि नए सीडीएस जनरल की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि इस पद के लिए तीनों सेवाओं की सिफारिशों के आधार पर तैयार की गई नामों की सूची अनुमति के लिए जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास भेजी जाएगी। इसके बाद इस सूची को कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा जो नए सीडीएस की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाएगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के उत्तराधिकारी के चयन के लिए केंद्र सरकार एक पैनल को अंतिम रूप दे रही है। इस पैनल में थल सेना, नौसाना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो थल सेना के वर्तमान प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के अनुभव को देखते हुए उनका नाम अगले सीडीएस के लिए सबसे ऊपर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...