देश के कई राज्यों में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year)में शराब के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब के 85 रुपये तक दाम बढ़ने के साथ कई ब्रांड के 20 रुपये तक रेट कम भी हुए हैं। नई आबकारी नीति (New Excise Policy) में प्रदेश सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब के दामों में वृद्धि की गई है।
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year)में शराब के दामों (Liquor Price) में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब के 85 रुपये तक दाम बढ़ने के साथ कई ब्रांड के 20 रुपये तक रेट कम भी हुए हैं। नई आबकारी नीति (New Excise Policy) में प्रदेश सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब (English Liquor)के दामों में वृद्धि की गई है। इससे जहां शराब के रेट बहुत अधिक नहीं बढ़े हैं वहीं कुछ ब्रांड के दाम कम भी हुए है। उधर, शनिवार से प्रदेश में नए कारोबारियों ने शराब ठेके संभाल लिए हैं। शनिवार को दिन भर ठेकों में शराब की नई सप्लाई को रखने को काम जारी रहा।
नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत शराब ठेके से कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार बोतल शराब और 24 बोतल बीयर ले जा सकता है। इन्हें अपनी गाड़ी में भी ग्राहक ले जा सकते हैं। इससे अधिक शराब या बीयर की बोतलें ले जाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी। चार बोतल शराब को ग्राहक अपने घरों में भी बिना लाइसेंस के रख सकते हैं। शराब ठेकों में तय दाम से अधिक कीमत वसूले जाने पर ग्राहक कर एवं आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों और निरीक्षकों को शिकायत भी कर सकते हैं। सभी शराब ठेकों में जल्द ही कर एवं आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों व निरीक्षकों के फोन नंबर चस्पा कर दिए जाएंगे।
शराब के इन ब्रांड के बढ़े दाम (रुपये में)
ब्रांड पुराने नए रेट
8 पीएम 590 675
आफिसर च्वाइस ब्लू 615 635
सोलन नंबर वन 615 645
बैगपाइपर डीलक्स 410 440
अरिस्टोक्रेट क्लासिक 615 635
शराब के इन ब्रांड के कम हुए दाम (रुपये में)
ब्रांड पुराने रेट नए रेट
ब्लैंडर प्राइड 960 940
रॉयल चैलेंज 700 685
ऑल सीजन 700 685
मैजिक मोमेंट 705 690
रॉयल स्टैग 700 695