महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी नई जनरेशन थार के 1577 डीजल मॉडल को वापस बुला रही है। इन वाहनों को कंपनी ने खुद ही रिकॉल करने का फैसला लिया है। दरअसल, इन 1577 यूनिट्स में संभावित खराबी की जांच और उन्हें बदलने का काम किया जाना है। 7 सितंबर से 25 दिसंबर 2020 के बीच नई थार के सभी प्रभावित डीजल वेरिएंट का उत्पादन किया गया था।
इस मामले में महिंद्रा का कहना है कि सप्लायर के प्लांट में 7 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच मशीन की सेटिंग में गड़बड़ की वजह से थार के कैमशाफ्ट में परेशानी आ सकती है, जिसके कारण इसे दूर करने के लिए यह रिकॉल किया गया है। बता दें कि नई थार के लिए कंपनी को दिसंबर 2020 तक 6,500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। हालांकि, अभी भी ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई जनरेशन थार को अक्टूबर 2020 में लांच किया था। कंपनी के लिए ये मॉडल बड़ी सफल गाड़ियों में से एक है। महिंद्रा थार की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। दोनों ही इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है।