HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. New Note Bundle : शादी में उड़ाने के लिए 10-20 रुपये के चाहिए नए नोट, तो इस वेबसाइट से फटाफट करें बुक

New Note Bundle : शादी में उड़ाने के लिए 10-20 रुपये के चाहिए नए नोट, तो इस वेबसाइट से फटाफट करें बुक

New Note Bundle : इस समय देश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में कई तरह की परंपरा होती है। इसमें आजकल लोग स्‍वागत के लिए नोट उड़ाते हैं। अब अगर ये नोट पुराने और फटे हुए हो तो मजा नहीं आता है। इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को नए और फ्रेश नोट की जरूरत होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

New Note Bundle : इस समय देश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में कई तरह की परंपरा होती है। इसमें आजकल लोग स्‍वागत के लिए नोट उड़ाते हैं। अब अगर ये नोट पुराने और फटे हुए हो तो मजा नहीं आता है। इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को नए और फ्रेश नोट की जरूरत होती है। इसके लिए कई लोग अलग-अलग तरह से नए नोट की जुगाड़ लगाते हैं। कई लोगों की पहचान बैंक में होती है तो वे लोग नए नोट ले भी आते हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं। जिससे आपको किसी से पहचान की जरूरत नहीं है। बस एक वेबसाइट पर जाइए और ऑर्डर कर दीजिए।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

इस वेबसाइट से मिलेंगे नोट के बंडल

अगर आप शादी में शगुन के लिए या स्‍वागत के लिए 10, 20 या 50 रुपये के नोट प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको कहींं भी किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है। इस तरह के फ्रेश नोट के बंडल आजकल ऑनलाइन भी बिक रहे हैं। आप यहां अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं। आज हम आपको ऑनलाइन इन नोट को खरीदने की वेबसाइट के बारे में बताएंगे और इस आर्डर को कैसे बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ऐसे खरीदे फ्रेश नोट के बंडल

इन बंडल को खरीदने के लिए आपको https://www.collectorbazar.com इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आप 10 रुपये, 20 रुपये या 50 रुपये के बंडल सेलेक्‍ट कर लें और उसे कार्ट में उाल दें।

इसके बाद आपको अपना नाम और पता दर्ज करना होगा।

इसके बाद आप पेमेंट कर, इसे बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...