HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. New Parliament Inauguration : अमित शाह बोले- हमने सभी दलों को बुलाया,पर विपक्षी दलों को अपने विवेक से सोचने की स्वतंत्रता…

New Parliament Inauguration : अमित शाह बोले- हमने सभी दलों को बुलाया,पर विपक्षी दलों को अपने विवेक से सोचने की स्वतंत्रता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament  Building) का उद्घाटन करेंगे। लेकिन, इससे पहले विपक्ष की 19 पार्टियों ने उद्घाटन समारोह के बॉयकाट का ऐलान किया है। बुधवार को सभी दलों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament  Building) का उद्घाटन करेंगे। लेकिन, इससे पहले विपक्ष की 19 पार्टियों ने उद्घाटन समारोह के बॉयकाट का ऐलान किया है। बुधवार को सभी दलों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि जब लोकतंत्र की आत्मा ही संसद से सोख ली गई है तो हमें नई इमारत की कोई कीमत नहीं दिखती। वहीं, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से करवाने की मांग कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को 60,000 श्रमयोगियों का करेंगे सम्मान 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस नई संचरना को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए करीब 60,000 श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर पीएम मोदी सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बताया कि इस अवसर पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी। इसके पीछे युगों से जुड़ी हुई एक परंपरा है। इसे तमिल में सेंगोल कहा जाता है और इसका अर्थ संपदा से संपन्न और ऐतिहासिक है।

नई संसद में स्थापित होगा सेंगोल- अमित शाह

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा , कहा- गृहमंत्री ने आंबेडकर का किया अपमान

अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि 14 अगस्त 1947 को एक अनोखी घटना हुई थी। इसके 75 साल बाद आज देश के अधिकांश नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं है। सेंगोल ने हमारे इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई थी। यह सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था। ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल को नए संसद भवन में रखा जाएगा। इसका इस्तेमाल 14 अगस्त, 1947 को पीएम नेहरू ने किया था, जब अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण हुआ था।

‘सेंगोल के लिए संसद भवन से पवित्र स्थान कोई नहीं हो सकता’

अमित शाह (Amit Shah)  ने कहा कि जब पीएम मोदी को सेंगोल के बारे में जानकारी मिली तो इसकी गहन जांच करवाई गई। फिर निर्णय लिया गया कि इसे देश के सामने रखना चाहिए। इसके लिए नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन को चुना गया। इस पवित्र सेंगोल को किसी संग्रहालय में रखना अनुचित है।

उन्होंने कहा सेंगोल की स्थापना के लिए संसद भवन से अधिक उपयुक्त, पवित्र और उचित स्थान कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए जब संसद भवन देश को समर्पण होगा, उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी बड़ी विनम्रता के साथ तमिलनाडु से आए, अधीनम से सेंगोल को स्वीकार करेंगे।

विपक्षी दलों के बहिष्कार पर क्या बोले शाह?

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah)  ने विपक्षी दलों के बहिष्कार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें नए संसद भवन (New Parliament  Building)  के उद्घाटन का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, लोगों को सोचने और प्रतिक्रिया करने दें जैसे वे चाहते हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...