1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-वक्फ बोर्ड बैठक में भाजपा और TMC सांसद के बीच झड़प की खबर, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल

Video-वक्फ बोर्ड बैठक में भाजपा और TMC सांसद के बीच झड़प की खबर, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल

वक्फ बोर्ड बिल (Waqf Board Bill ) पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक  संसदीय एनेक्सी में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प की खबर है। बैठक के दौरान हाथापाई होने के बाद इसे कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड बिल (Waqf Board Bill ) पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक  संसदीय एनेक्सी में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प की खबर है। बैठक के दौरान हाथापाई होने के बाद इसे कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बताया जा रहा कि और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee Injured) के बीच झड़प होने से चोटिल हो गए हैं। जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। इससे उनके हाथ में चार टांके लगे हैं।

पढ़ें :- गुजरात के केवड़िया पहुंचे सीएम योगी से लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

पढ़ें :- Viral Video : जब पाकिस्तान की सड़क पर गूंजा जय श्री राम का नारा , मौजूद लोग मुस्कुराते हुए नारा दोहराते नजर आए

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर दे मारी और गलती से चोटिल हो गए।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कई रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। इस बीच अचानक से कल्याण बनर्जी उठकर बोलने लगे। वह इससे पहले भी बैठक में कई बार बोल चुके थे। लेकिन इस बार जब वह बीच में बोलने लगे तो अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई। सूत्रों का कहना है कि जब अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई तो कल्याण बनर्जी ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बीच दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और गुस्से में कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल उठाकर मेज पर पटक दी, जिससे वह चोटिल हो गए।

भाजपा ने लगाया आरोप, विपक्ष क़े सांसद बीजेपी सांसदों को बता रहे हैं जिम्मेदार

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी क़े हाथ में चोट आई है जिस पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये पानी की बोतल है जिसे गुस्से में कल्याण बनर्जी ने टेबल पर पटका और बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि कल्याण ने चेयरमैन की तरफ उछाला, जिससे उन्हें चोट लग गई। घटना के बाद विपक्ष क़े सांसद बीजेपी सांसदों को जिम्मेदार बता रहे हैं।

पढ़ें :- Bihar Election Result: Axis My India का आया Exit Poll, जानिए बिहार में कौन बनायेगा सरकार?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...