HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को मिली बड़ी सफलता, बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को मिली बड़ी सफलता, बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ 15 अगस्त से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। अब एनआईए आरोपी से पूछताछ कर उसके मंसूबों के बारे में पता लगायेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथ 15 अगस्त से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। अब एनआईए आरोपी से पूछताछ कर उसके मंसूबों के बारे में पता लगायेगी।

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

एनआईए की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का नाम मोहसिन अहमद है। उसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की गई तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने रविवार को आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद के आवासीय परिसर की तलाशी ली।

बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इनके मंसूबे क्या थे? फिलहाल संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।

 

पढ़ें :- BJP-RSS के लोग फैलते हैं नफरत और हिंसा, ये देश में लड़ाते हैं भाई को भाई से : राहुल गांधी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...